Godda News: सही पोषण देश रोशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 01.09.2021 को डीआरडीए स्थित सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव, उप विकास आयुक्त चंदन कुमार, प्रभारी सिविल सर्जन गोड्डा राम प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गोड्डा कलानाथ एवं अन्य पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में सही पोषण देश रोशन कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई । यह कार्यक्रम जिले में 1 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता रथ के माध्यम से चलाई जाएगी ।कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में पोषण अभियान के तहत मनुष्य के शरीर के लिए आवश्यक है कि उनके शरीर में पौष्टिक आहार पर्याप्त मात्रा में मिल सके तभी वे सही तरीके से अपने शरीर में वृद्धि कर सकते हैं।तथा पौष्टिक आहार के लिए विभिन्न प्रकार की खाद्य पदार्थ खाएं जैसे अनाज, दाल, हरी पत्तेदार सब्जियों पालक, मेथी, चोलाई और सरसों, पीले फल और जैसे आम, पका पपीता खाएं, अपने खाने-पीने पर विशेष ध्यान देते हुए पौष्टिक खाद्य पदार्थों में शामिल करें। उन्होंने बताया कि सही समय पर इम्यूनाइजेशन टीकाकरण समय पर पूरा होना चाहिए चाहे वो कोविड का टीकाकरण ही क्यों ना हो। एनीमिया की रोकथाम के लिए जिले में एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत हम लोगों ने आईएफए टेबलेट, आईएफए सिरप की विभिन्न कैटेगरी की दवाई उपलब्ध कराई गई है जिनके लिए आपके माध्यम से विभिन्न गांव में प्रचार कराए जाएं साथ ही साथ संबंधित विभाग के द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएं। गोड्डा जिले में कालाजार के प्रचार प्रसार के दौरान यदि किसी गांव में कालाजार संदिग्ध रोगियों की पहचान होती है तो अवश्य सूचित करें जिनके मुख्य लक्षण यदि रोगी को 15 दिनों तक लगातार बुखार हो तो संदिग्ध कालाजार रोगियों की जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में अवश्य कराएं। इसी प्रकार से अन्य बीमारियों टीवी /कैंसर के लिए भी विशेष ध्यान दिया जाए। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि बचाव ही एकमात्र उपाय है सही समय पर रोगियों की पहचान कर लोगों को सही जानकारी प्रदान करना आप लोगों का कर्तव्य है, जो भी जागरुक नहीं है उन्हें जागरूक आपके माध्यम से किए जाएं। उपायुक्त के द्वारा पोषण अभियान के तहत शपथ पत्र के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गई कि आज मैं भारत की बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करने का वचन देता हूं ।सही पोषण माह के दौरान हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाऊंगा, सही पोषण का अर्थ, पौष्टिक आहार, साफ पानी और सही प्रथाएं। मैं पोषण अभियान को एक देशव्यापी जनांदोलन बनाऊंगा। हर घर, हर विद्यालय, हर गांव, हर शहर में सही पोषण की गूंज उठेगी। इस जन आंदोलन में मेरे भारतीय भाई और बहन और सब बच्चे स्वस्थ होंगे और पूरी क्षमता प्राप्त करेंगे यह मेरी प्रतिज्ञा है "सही पोषण देश रोशन" इस दौरान उपायुक्त के द्वारा अन्नप्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम भी आयोजित की गई।जिले में आयोजित ''सही पोषण देश रोशन" गर्भवती महिला पर स्लोगन हेतु प्रथम पुरस्कार गोड्डा ग्रामीण पोषण सखी, भावी कुमारी एवं द्वितीय पुरस्कार पश्चिमी कठौन की पोषण सखी सुषमा कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार पथरगामा प्रखंड अंतर्गत खैरा गांव की पोषण सखी उर्मिला देवी को उप विकास आयुक्त गोड्डा चंदन कुमार के द्वारा प्रदान प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा उपस्थित तेजस्विनी ग्रुप की महिलाएं ,पोषण सखी, महिला पर्यवेक्षक को संबोधित करते हुए बताया गया कि सही पोषण देश रोशन अभियान के तहत जिले में विशेष प्रचार प्रसार अभियान चलाए जाएं। साथ ही साथ स्वच्छता एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएं।कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ एवं कार्यक्रम का समापन महिला सुपरवाइजर कनकलत्ता सिंह के द्वारा की गई। कार्यक्रम में पोषण सलाहकार रूपक रक्षित, प्रखंड परियोजना सहायक शुभांगी ,महिला पर्यवेक्षक, तेजस्विनी ग्रुप की महिलाएं एवं पोषण सखी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें