ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी अंतर्गत उत्तरी बारने पंचायत के नावाडीह निवासी कांग्रेस यादव पिता कैलू यादव ने अपने ही गांव के तीन गोतिया एवं इनके ही दो रिश्तेदार के विरुद्ध आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाने का मामला प्रकाश में आया है। लिखित आवेदन में के अनुसार पिडित कांग्रेस यादव ने बताया कि गत रात्रि समय करीब 10:00 बजे मंगलवार 31 अगस्त को खाना खाकर बरामदे पर बैठे थे इसी बीच गांव के ही
गोतिया राजो यादव व बासुदेव यादव पिता युगल यादव एवं भावेश यादव पिता बासुदेव यादव साथ में इनके ही दो रिश्तेदार उमेश यादव पिता सोहन यादव थाना सूईया एवं मिट्ठू यादव पिता ना मालूम सकीन नावाडीह वगैरह लाठी डंडा लेकर गाली गलौज करते हुए मेरे पास आकर कहने लगा कि तुम्हारा भाई राजेश यादव कहां है उसे जान से मार देंगे और सभी परिवार को बर्बाद कर देंगे इसी बीच कहा सुनी में राजो यादव ने मेरे सर पर डंडे से मार जख्मी कर दिया। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है मामला पुरानी रंजिश प्रतीक होती है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी घायल कांग्रेसी यादव को इलाज हेतु कटोरिया रेफरल अस्पताल भेज दिया गया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें