ग्राम समाचार,चांदन,बांका। विदित हो कि आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दिघीबारी निवासी सुरेश यादव पिता दामोदर यादव के विरुद्ध देवघर जिले के रिखिया थाना दिनांक 26 दिसंबर 2018 में कांड संख्या 171/18 धारा 386/ 387/ 34 के तहत भा द वी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज में
फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तारी करने पहुंचे झारखंड पुलिस रिखिया थाना के पु अ नि पांडु सामत आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआई विपिन कुमार व जनार्दन दुबे दल बल के साथ कांड में अभियुक्त सुरेश यादव को गिरफ्तारी करने हेतु दिग्गीबारी गांव पहुंचे। जहां सघन जांच पड़ताल पूछताछ करने के बाद खाली हाथ लौटना पड़ा।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें