Chandan News: उज्जवला योजना के तहत मिलने के नाम पर ठगी के शिकार उपभोक्ता

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के आनंदपुर ओपी अंतर्गत भैरोगंज बाजार में गैस एजेंसी के एक ग्रामीण गैस भेंडर कि मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि इसके झांसे में आकर कई उज्जवला योजना के लाभुक ठगी का शिकार हो रही है। ताजा मामला 4 दिन पहले देखने को मिला। 15 सितंबर को मामला सामने आया जब प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी बारने पंचायत अंतर्गत जंघिरा गांव की लगभग दस महिला उपभोक्ताओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए भैरोगंज स्थित एक चाय दुकानदार का पुत्र दिवाकर बरनवाल उर्फ बिकी प्राप्त 

जानकारी के अनुसार कटोरिया स्थित कठौन के एच पी गैस एजेंसी के भेंडर के रूप में काम करने वाले ने निम्नांकित सभी लाभुकों को फोन करके एक एक हजार रुपए नकदी वसुली कर गैस कनेक्शन देने की बात कही। और रुपए लेने के बाद कहा कि जाईए दुसरे दिन आप लोगों को गैस कनेक्शन मिल जाएगा। इस संबंध में कुछ महिला उपभोक्ता पानो देवी,मोहनी देवी,तारा देवी,बीरमा देवी,देवन्ती देवी इत्यादि ने बताई कि गैस कनेक्शन प्राप्त कराने के लिए पुर्व में ही केवाईसी कराने के नाम पर आधार कार्ड राशन कार्ड पासपोर्ट फोटो इत्यादि लेकर गैस भेंडर दिवाकर बरनवाल उर्फ बिकी भैरोगंज निवासी ने कठौन ले जा कर एच पी गैस 


एजेंसी ओफीस में अंगुठा लगवा लिया, और आज गैस देने के नाम बरगलवा कर एक हजार रुपए नकदी देने की बात कही। पैसे नहीं रहने के कारण घर के आभूषण बंधक रख देना पड़ा। इधर उपरोक्त व्यक्तियों से ठगी करने की बात जब सामने आई तो स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर  हो हल्ला होने लगी तो गैस भेंडर ने सभी लाभुकों से लिए गए रूपए को आपस कर दिया। जबकि एचपी गैस भिंडर तीन गैस एजेंसियों का गैस उठाव कर उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का काम करता है। साथ ही साथ एक्स्ट्रा गैस टंकी लाकर खुदरा रिफिलिंग कर पैसा कमाना मुख्य व्यवसाय बना लिया है। जिसके याड़ ग्रामीण भोले भाले महिलाओं को बहला-फुसलाकर उज्जवला योजना कनेक्शन देने के नाम पर एक ₹1000 ठगी का मामला प्रकाश में आया। इस मौके पर दर्जनों लाभुक के साथ जिला पार्षद निशा शालिनी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें