Chandan News: वैक्सीनेशन वृद्धि को लेकर मेगा शिविर का महा अभियान आयोजित

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिला अधिकारी बांका के द्वारा 13 सितंबर को बिडीओ  कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीनेशन वृद्धि की समीक्षा बैठक की गई थी। तथा निर्देश दिया गया था कि पिछले शिविर की तरह 17 सितंबर को चांदन प्रखंड के सभी 10 पंचायतों में महा अभियान चलाकर वैक्सीनेशन क्या जाना है। जिसमें प्रखंड के सभी विभाग की सहयोग अपेक्षित रहेगी। जो प्रखंड कार्यालय के निर्देशानुसार टीकाकरण के विभिन्न स्थानों पर पदाधिकारी गण के साथ टीका कर्मीयों को नियुक्त गई की गई। जिसमें मुख्य रुप से जोनल पदाधिकारी के रूप में चांदन विकास पदाधिकारी राकेश कुमार व अंचल अधिकारी प्रशांत शांडिल्य 


के साथ सेक्टर के अधिकारी कल्याण विभाग के भोला दास बी पीआरओ हरि मोहन कुमार, सीडीपीओ वंदना दास, जीविका संकुल समन्वयक बरूण कुमार के साथ स्वास्थ्य कर्मी डाटा ऑपरेटर टीकाकरण आशा, आंगनवाड़ी इत्यादि प्रतिनियुक्त की गई है। 17 सितंबर 2021 शुक्रवार को प्रखंड 10 पंचायतों में 1. धनूवसार, 2.बडफेरा तेतरिया, 3.पश्चिमी कट सकरा 4.बोड़ा सुईया 5.दक्षिणी कस्बा वसीला 6.उत्तरी कस्बा वसीला 7.असौड़ा 8.चांदन के पुरानी अस्पताल के साथ 9.दक्षिणी बारने पंचायत के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज एवं 10. पुर्वी कटसकरा इत्यादि पंचायतों में कुल 32 शिविर आयोजित की गई है जहां पहला डोज के साथ दूसरी डोज की वैक्सीनेशन किया जाना है। जिसकी तैयारी कर ली गई है जहां सुबह 7:00 बजे से वैक्सीनेशन किया जाएगा।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें