Chandan News: भूमि विवाद को शिविर लगाकर किया निष्पादन,कई रैयतों पर नोटिस

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे भूमि विवाद को लेकर जिले के सभी थानों में प्रति शनिवार जनता दरबार शिविर आयोजन कर भूमि विवाद को निपटारा किया जा रहा है इसी क्रम में चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार के नेतृत्व में सि ओ प्रशांत शांडिल्य के उपस्थिति में देर शाम तक शनिवार 11 सितंबर को लगाये गए जनता दरबार मे जमीन विवाद से सम्बंधित कुल 4 नए मामले आए। इस दौरान लम्बित पड़े मामले को गंभीरता से जांच कर 3 रैयती मामले को निष्पादन किया और एक मामले में रैयत फरियादी को नोटिस जारी कर दिया। वहीं आनंदपुर ओपी परिसर में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार एवं 

अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य के समक्ष भूमि विवाद संबंधित 6 नए मामले आए। जिसमें मौके से एक रैयती मामले को निष्पादन किया गया साथ में 5 मामले को गंभीरता से अवलोकन करते हुए जांच प्रतिवेदन हेतु नोटिस जारी किया गया। इसके पुर्व आज लगाए गए जनता दरबार शिविर में सूइया थाना परिसर थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय एवं अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य के उपस्थिति में 8 नए मामले आए, जिसमें 2 भुमि मामले को निष्पादन किया गया, वहीं 5 पुराने मामले में 3 बंटवारा मामले एवं 2 रैयती मामले को निष्पादन किया गया। साथ में 6 रैयती मामले को कर्मचारी हेतु जांच रिपोर्ट जारी किया गया। मौके से सिओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि आए हुए भूमि सम्बंधित फरियादियों को आवश्यक कागजात के साथ अगले शिविर में प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया गया है। इस मौके पर दर्जनों फरियादी मोजूद थे। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें