Chandan News: टीकाकरण महाअभियान में 4275 लोगों का पड़ा टीका

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। उप विकास आयुक्त बांका के निर्देश पर 6 एवं 7 सितंबर 2021 को विशेष अभियान चलाकर मेगा शिविर आयोजित की गई थी। जिसमें आज 6 सितंबर को चांदन प्रखंड 5 पंचायतों में 20 सेंटर पर शिविर लगाया गया जिसमें कोरिया पंचायत के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गोढ़ियारी में 140 आंगनवाड़ी लगाने 154 मध्य विद्यालय कोरिया 140 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भोंडाबाजार 146 एवं सिलजोरी पंचायत के मध्य विद्यालय भनरा में 140 आंगनवाड़ी केंद्र सिलजोरी 154 प्राथमिक विद्यालय पैलवा 154 एवं बिरनिया पंचायत के मध्य विद्यालय झींगा झाल 154 आंगनवाड़ी केंद्र बियाही 150 ब्लॉक मंदिर के पास 80 मध्य विद्यालय शेखपुराटांड़ 80 प्राथमिक विद्यालय नील कोठी 150 व चांदन पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र जनकपुर में 175 वही चांदन के पुरानी अस्पताल में 400 गौरीपुर पंचायत के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में 240 वही कुसुम जोरी पंचायत के उच्च विद्यालय कुसुम जोरी में 240 प्राथमिक विद्यालय सतभैया 125 प्राथमिक विद्यालय गौरीअंबा में 140 प्राथमिक विद्यालय खरना 150  अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सूइया में 700 वहीं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज में 410 लोगों का टीका लगा। 

जिसमें  कुल 4000 लोगों का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था।  जिसे देखते हुए टीका लेने वाले लाभुकों का सभी कैंपों पर सुबह 7:00 बजे से ही हुजूम उमड़ पड़ा। विदित हो कि जो लोग कुछ महीनों पहले टीकाकरण करण कराने को लेकर लेने प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी के साथ स्वास्थ्य कर्मी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया जो आज भी जारी है। साथ ही साथ जिला अधिकारी के निर्देश पर मेगा शिविर आयोजित कर वैक्सीनेशन कराया गया,उस वक्त लोग अफवाहों के शिकार होकर वैक्सीनेशन कराने से कतरा रहे थे, वही लोग आज के समय में वैक्सीनेशन के लिए मारामारी कर रहे हैं। आज के आयोजित शिविर में वैक्सीन कम प्राप्त होने के कारण सैकड़ों लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। कहीं-कहीं वैक्सीनेशन अस्थल पर झड़प उत्पन्न हो गई। कारण लोग एकाएक मतदान की तरह उम्र पड़ी जहां सुरक्षा के कमी के कारण लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आज के वैक्सीनेशन शिविर में देखा गया कि स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त व्यवस्था नहीं है जैसे तैसे लोग वैक्सीनेशन कराने को मजबूर हो गए। जो 7 सितंबर को भी बाकी बचे पंचायतों में वैक्सीनेशन शिविर लगाकर लोगों को टिका दिया जाएगा। जहां जोनल पदाधिकारी के रूप में चांदन वीडियो राकेश कुमार सीओ प्रशांत शांडिल्य ने सभी सेंटरों पर घूम घूम कर निगरानी करते देखा गया। सेक्टर पदाधिकारी के रूप में बीसीओ राजीव रंजन कल्याण पदाधिकारी भोला दास बी पीआरओ हरि मोहन कुमार सीडीपीओ वंदना दास, जीविका संकुल के वरुण कुमार इत्यादि के साथ आशा एएनएम आंगनवाड़ी सेविका इत्यादि मौजूद थे।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें