Chandan News: चोरी हुई मवेशी बरामद मवेशी मालिक ने ली राहत की सांस

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बीते 11 अगस्त को कटोरिया थाना क्षेत्र के जमुआ मोड़ से चोरी गई दो भैंस  व दो भैंसा जिसमें एक भैंस, एक भैंसा भैंस मालिक की निशानदेही पर बिर्रानयाँ पंचायत के गोपहीह गांव से चांदन पुलिस ने बरामद कर लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार फुलीडुमर से भैंस को लेकर कटोरिया के आसपास डोरा डालकर दूध बेचने का काम करने वाले फुलीडुमर  के पथरड्डा निवासी मोहन यादव की दो भैंस व भैंसा की चोरी कर ली गई थी। जिसकी सूचना कटोरिया थाना को दी गई थी। 

इधर भैंस मालिक मोहन यादव भी अपने स्तर पर भैंस की खोजबीन कर रहे थे। खोजबीन के दौरान  गोपडीह गांव पहुंचे, जहां पीड़ित मोहन यादव ने गोपाल यादव उर्फ (गुड़न यादव) पिता नंदकिशोर यादव एवं  घूंघर यादव के घर पर अपने भैंस को बंधा देखा। और इसकी सूचना चांदन थाना को दी। सूचना पाते  ही थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार दल बल के साथ गोपहीह गांव पहुंची। और हर्ष माली के निशानदेही पर चोरी की गई एक भैंस और एक भैंसा को बरामद कर लिया। इसी बीच गुड़न यादव व उनका पुत्र अनिल यादव मौके से फरार होने में कामयाब रहा। थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने बताया की दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें