Bounsi News: स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कोर्स पूरा कर चुके छात्र एवं छात्राओं को दी गई बेहतर भविष्य के लिए शुभकामना

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी प्रखंड क्षेत्र के दुमका रोड स्थित तकनीकी कौशल विकास केंद्र एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन संस्थान के परिसर में स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कोर्स पूरा कर चुके छात्र एवं छात्राओं को कार्यक्रम में बेहतर भविष्य के लिए शुभकामना दी गई है। संस्थान के संरक्षक मदन मेहरा ने बताया कि, छात्र एवं छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर अब अपने हुनर का उपयोग कर जीविकोपार्जन कर सकते हैं। अपनी क्षमता को जितना विकसित करेंगे उतना बेहतर होगा। एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन डोमेन स्किल सेंटर बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन श्रम 

संसाधन विभाग पटना बिहार और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग पटना बिहार के अंतर्गत संचालित है। डोमेन सेंटर से 160 छात्र छात्राओं का प्रशिक्षण पूर्ण हुआ। छात्र छात्राओं को डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स पूरा कराया गया। इन छात्र एवं छात्राओं ने कड़ी मेहनत कर प्रशिक्षण हासिल किया और अब सभी छात्र एवं छात्राएं परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आईटी आईटीईएस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाएंगे। एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन डोमेन स्किल सेंटर में सभी छात्र एवं छात्राओं को 6 माह प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण बिहार सरकार द्वारा निःशुल्क कराई जाती है। संस्थान के संरक्षक ने यह भी बताया कि, संस्थान के निदेशक सह प्रशिक्षक कुमार चंदन का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें