Bounsi News: गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश पूजा का किया गया आयोजन

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

हरतालिका तीज के दूसरे दिन से गणेश चतुर्थी पर्व की शुरुआत हो गई। यह पर्व पूरे 10 दिनों तक मनाया जाएगा। गणेश उत्सव का समापन 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन होगा। जिसे गणेश विसर्जन के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का जन्म हुआ था। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार एक बार पार्वती माता स्नान करने के लिए जा रही थी। उन्होंने अपने शरीर के मेल से एक पुतले का निर्माण किया और उसमें प्राण फूंक दिए। माता पार्वती ने गृह रक्षा के लिए उसे द्वारपाल के रूप में नियुक्त किया क्योंकि गणेश जी इस समय तक कुछ 

नहीं जानते थे उन्होंने माता पार्वती की आज्ञा का पालन करते हुए भगवान शिव को भी घर में आने से रोक दिया। शंकर जी ने क्रोध में आकर उनका मस्तक काट दिया माता पार्वती ने जब अपने पुत्र की यह दशा देखी तो वह बहुत दुखी हो गई और क्रोध में आ गई। शिव जी ने उपाय के लिए गणेश जी के झाड़ पर हाथी यानी गज का सिर जोड़ दिया जिससे उनका एक नाम गजानन पड़ा। ऐसी मान्यता है कि गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा को देखने से ही मिथ्या कलंक लग सकता है थोड़ा विराम यानी की चोरी करने का झूठा आरोप लग सकता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार बताया जाता है कि, भगवान कृष्ण पर भी कीमती आभूषण चोरी करने का गलत आरोप लगाया गया था क्योंकि उन्होंने भी भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की 


चतुर्थी तिथि को चंद्रमा देख लिया था। नारद मुनि ने भगवान कृष्ण को मिथ्या दोष से छुटकारा पाने के लिए गणेश चतुर्थी पर व्रत रखने का सुझाव भी दिया था। पौराणिक मान्यता है कि भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की तिथि पर कैलाश पर्वत से माता पार्वती के साथ गणेश जी का आगमन हुआ था इसी कारण इस दिन गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में बौंसी प्रखंड स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति पुरानी हाट बौंसी द्वारा श्री गणेश जी का पूजन आयोजित किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मां दुर्गा पूजा समिति के उपाध्यक्ष बंटी कुमार, सचिव केशव कुमार, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, प्रवीण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें