Baunsi News: नवनिर्मित रोपवे के उद्घाटन की तैयारी जोर शोर से, डीएम एवं एसपी ने उद्घाटन की तैयारी का लिया जायजा

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी प्रखंड स्थित ऐतिहासिक मंदार पर्वत पर रज्जू मार्ग यात्रा के लिए 8 करोड़ की राशि से नव निर्माणाधीन रोपवे के उद्घाटन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐतिहासिक एवं पौराणिक मंदार पर्वत पर निर्माण हुए रज्जू मार्ग का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आ सकते हैं। ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। जिसकी प्रशासनिक तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी सुहर्ष भगत एवं एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने मंदार में चल रहे तैयारी का जायजा लेने 


पहुंचे। उन्होंने  यहां मंदार में पर्यटन विभाग की ओर से चलाए जा रहे रोपवे निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने का निर्देश जारी किया। उन्होंने मंदार की तराई में अवस्थित पापहरणी सरोवर से शिर्ष तक साफ-सफाई एवं स्वच्छता का विशेष पालन करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही यहां अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने से संबंधित अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता को निर्देश दिया। यहां पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। शौचालय पेयजल आदि की व्यवस्था अपडेट करने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि, रोपवे 


का निर्माण कार्य विगत कई वर्षों से चल रहा था। लेकिन इसकी धीमी कार्यप्रणाली के कारण कार्य पूर्ण होने में काफी विलंब हुआ। जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने यहां चल रहे रोपवे निर्माण कार्य की धीमी कार्य में तेजी लाने और इस कार्य को शीघ्र पूरा करने की ताकिद और  इसकी लगातार निगरानी करते रहने की वजह से अब यहां जल्द ही रोपवे की सुविधा चालू होने की संभावना  अवश्यंभावी है। इससे पर्यटकों को मंदार पर्वत भ्रमण के साथ सरकार को भी राजस्व का लाभ मिलेगा। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार भी उपस्थित थे।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें