ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
बौंसी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर 25 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मालूम हो कि, चौथे चरण में बौंसी प्रखंड में चुनाव होना है। जिसको लेकर प्रत्याशियों ने अभी से ही अपनी कमर कस ली है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से मुखिया,सरपंच,वार्ड,पंचायत समिति सदस्य पद के लिए प्रखंड कार्यालय
में ही नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं जबकि जिला परिषद सदस्य के लिए बांका अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन शुरू होने से पूर्व जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मालूम हो कि, इस बार सरपंच एवं पंच के पद पर होने वाले चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। जबकि अन्य पदों के लिए ईवीएम मशीन का प्रयोग किया जाएगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें