Rewari News : इंदिरा गांधी विवि मीरपुर ने परीक्षा की तिथियों में किया बदलाव

इन्दिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में अगस्त 2021 में स्नातक/स्नातकोतर स्तर के रेगूलर/रि-अपीयर की परीक्षा की तिथि में पुर्ननिर्धारण करते हुए बी.टेक. (सीएसई) के पुराना द्वितीय सेमेस्टर का पेपर टेक्निकल कम्यूनिकेशन, (केवल आईजीयू कैम्पस सत्र-2016) (Technical Communication (Only IGU Campus Session 2016 ) जो दिनांक 31 जुलाई, 2021 को होना था, वह अब दिनांक 26 अगस्त को, एम.ए. हिन्दी के पुराना द्वितीय सेमेस्टर का पेपर भक्ति काव्य ; (Bhakit Kavya) जो दिनांक 28 जुलाई, 2021 को होना था, वह अब दिनांक 25 अगस्त को, एम.ए. एजुकेशन के द्वितीय सेमेस्टर के पेपर मैथडस ऑफ डेटा एनालसिस इन एजुकेशन- (Methods of Data Analysis in Edu. II)  , जो दिनांक 19 अगस्त को होना था, वह अब दिनांक 25 अगस्त को होगा, साइक्लोजिकल फाउंडेशन आफ एजुकेशन- (Psychological Foundation of Edu. II)  , रिसर्च मैथडस इन एजुकेशन-प्प् ; (Research methods in Edu. II)  , के पेपर दिनांक क्रमशः 27 व 28 अगस्त को होंगे।

इसी क्रम में एम.एस.सी गणित कम्प्यूटर के साथ का पुराने चतुर्थ सेमेस्टर का पेपर विसकोसिएस फ्लूड डॉयनेमिक्स  (Viscous Fluid Dynamics)]  , का पेपर दिनांक 9 अगस्त को, एम.एस.सी जूलॉजी के पुराना द्वितीय सेमेस्टर का पेपर प्लांट रिसोर्स यूटिलिरेशन  (Plant resource utiliration)   दिनांक 21 अगस्त को तथा एम.एस.सी जूलॉजी के पुराना चतुर्थ सेमेस्टर का पेपर वाईल्ड लाइफ एण्ड कन्जरवेशन ; (Wild life and conservation)    दिनांक 23 अगस्त को होगा। परीक्षा के समय तथा परीक्षा केन्द्र में कोई बदलाव नही किया गया है। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक द्वारा  प्रदान की गई है। उपरोक्त जानकारी विश्वविद्यालय की वैबसाईट  www.igu.ac.in   पर भी उपलब्ध है और अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी परीक्षा शाखा से सम्पर्क कर सकते है।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें