Rewari News : श्रीराम काव्य-पाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जिला-स्तर पर आवेदन आमंत्रित



रेवाड़ी (20 अगस्त) राष्ट्रीय कवि संगम रेवाड़ी के तत्त्वावधान में 'श्री राम काव्य-पाठ प्रतियोगिता' के निमित्त एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अशोक बत्रा ने बताया कि श्रीराम की महिमा, उदारता, शक्ति और शील-सौंदर्य का वर्णन करने वाली कविता, जिसमें तुलसीदास रचित रामचरितमानस का कोई भी काव्यांश शामिल नहीं हो,

पर आधारित यह विराट प्रतियोगिता; जिला, प्रांत तथा राष्ट्रीय तीनों स्तरों पर आयोजित होगी। 


प्रतियोगिता के जिला संयोजक अरविंद भारद्वाज ने बताया कि न्यूनतम 2:30  से अधिकतम 4:00 मिनट के मध्य हिंदी या हरियाणवी भाषा में होने वाली इस प्रतियोगिता में आयु वर्ग का कोई बंधन नहीं। उन्होंने कहा कि "विषय चयन, भाव सौंदर्य, उच्चारण, लय, स्मृति, आत्मविश्वास और प्रभाव" आकलन का आधार होंगे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रेवाड़ी इकाई के अध्यक्ष मुकुट अग्रवाल ने बताया कि कविता स्वरचित नहीं होनी चाहिए।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जायगा | प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता 1 से 15 अक्टूबर के बीच संपन्न होगी | इसमें पहुंचे प्रतियोगी वही कविता बोलेंगे जिसके आधार पर वे चुने गए हैं | 

राष्ट्रीय-प्रतियोगिता में भी वही कविता रहेगी। अंतिम प्रतियोगिता 15 नवम्बर, 2021 को प्रत्यक्ष होगी |

प्रांतस्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम को 5100,  द्वितीय को 3100 तथा तृतीय को ₹2100 के पुरस्कार दिए जाएँगे। 

और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को ₹31000, द्वितीय को ₹21000 और तृतीय को ₹11000 का पुरस्कार दिया जाएगा। सभी स्तरों के विजेताओं तथा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

प्रतियोगिता में ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए गूगल-फॉर्म 31अगस्त तक भरकर भेजें | 

गूगल फॉर्म का लिंक https://docs.google.com/forms/d/1L1ADiEGLeHYUt2uewh9k87-PAlj8-ETiCxtmAoqErZ0/viewform?edit_requested=true&edit_requested=true 

इस बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए 9466081462, 9416320257 मोबाइल-नंबर भी जारी किए गए| 

इस बैठक में संगम के जिला महामंत्री अरुण गुप्ता, मंत्री डॉ. सुधा यादव, आशा रानी, अर्चना सोनी, कोसली इकाई अध्यक्ष डॉ. सतबीर इंदौरा, डाॅ. लाज कौशल, मनोज कौशिक, सचिन अग्रवाल, कोमल सेन आदि को विभिन्न प्रभावों सौंपे गए।


Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें