Rewari News : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गवर्नमेंट गर्ल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई



ग्राम समाचार न्यूज : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी (2541) में "आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम के अंतर्गत नवीं एवं दसवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी जीव विज्ञान प्राध्यापिका अर्चना राव एवं भौतिकी प्राध्यापिका स्नेह लता के मार्ग निर्देशन में लगाई गई जिसका अवलोकन ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री कपिल कुमार पुनिया जी द्वारा किया गया l उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत ही स्वतंत्रता प्राप्ति के दौरान जिन वैज्ञानिकों एवं गणितज्ञों ने अपनी खोजों के द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया उनसे संबंधित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता गणित प्राध्यापक सतानंद, प्राध्यापिका मंजू यादव, सुमन लता व गणित अध्यापक श्री सत्यवीर यादव के मार्ग निर्देशन में विद्यालय की छात्राओं द्वारा संपन्न कराई गई l मुख्य अतिथि श्री कपिल पूनिया ने प्रदर्शनी की छात्राओं से  उनके प्रदर्शों से संबंधित प्रश्न पूछे l 



प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम C से ममता एवं वर्षा प्रथम, टीम B से गुंजन एवं सोनिया द्वितीय, तथा टीम A से पायल एवं हिमांशु तृतीय स्थान पर रही l अंत में प्राचार्य श्री दुर्गा दास जी द्वारा मौलिक मुख्य अध्यापिका श्रीमती रेनू वर्मा, अंग्रेजी प्राध्यापक श्री ब्रह्मानंद यादव, श्री मनोज कुमार व महेश शर्मा सहित मुख्य अतिथि महोदय को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया व उनके विद्यालय में पहुंचने पर आभार जताया l

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें