बृहस्पतिवार को भाजपा जिला कार्यालय रेवाड़ी में भाजपा जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष मा0 हुकुमचंद यादव ने बताया कि बैठक में एडवोकेट नितेश अग्रवाल को जिला युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी से पदौन्नत कर जिला मीडिया प्रभारी का पद सौंपा गया है। वहीं बिजेंद्र यादव को पंचायती राज प्रकोष्ठ का जिला का संयोजक, रामपाल यादव पूर्व प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा को बावल मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया। वहीं अपनी नियुक्ति पर एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने कैबिनेट मिनिस्टर डा0 बनवारीलाल, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, जिला अध्यक्ष मा0 हुकुमचंद यादव व पार्टी के सभी आला अधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास करके उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वे उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाऐंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज, ईश्वर चनीजा, बावल मंडल अध्यक्ष अमरजीत, खोल मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चेयरमैन, बीकानेर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल छाबड़ी, आईटी प्रमुख नवीन शर्मा, गोल्डी चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें