ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
प्रखंड स्थित सीएम कॉलेज में बीए पार्ट वन के टेस्ट परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों से ज्यादा फी वसूली को लेकर विद्यार्थियों में आक्रोश है। कॉलेज प्रबंधन के द्वारा प्रति विद्यार्थी ₹300 लिया जा रहा है। जो कि अनुचित है। कई छात्रों ने बताया कि, टेस्ट परीक्षा के लिए पैसा ही नहीं लेना चाहिए। लेकिन कॉलेज की ओर से ₹300
लिया जा रहा है। जो सरासर गलत है। इसकी सूचना मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख प्रदीप झा सहित अन्य सदस्यों ने सीएम कॉलेज पहुंचकर प्रिंसिपल सहित अन्य शिक्षकों से मुलाकात की। जिस पर कॉलेज प्रबंधन ने अपनी सफाई दी। जिला प्रमुख ने बताया कि, सूचना मिली थी कि विद्यार्थियों से ज्यादा फी वसूली जा रही है। कुछ शिकायतें सही पाई गई। जिसे दूर करने का कॉलेज प्रबंधन से दरखास्त किया गया है। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री गुलशन कुमार, सह नगर मंत्री कुंदन कुमार एवं बांके बिहारी भी मौजूद रहे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें