Rewari News : सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी


 

रेवाड़ी, 29 अगस्त। हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व अगले दिन मनाए जाने वाले गोगा नवमी के पावन पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक संदेश में डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि यह पवित्र त्यौहार लोगों को भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं का स्मरण करने और सार्वभौमिक भाईचारे व शांति की भावना को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत के युद्ध में अपने स्वजनों को देखकर विमुख हुए अर्जुन को आत्मा की अमरता का संदेश दिया, जो पवित्र धार्मिक ग्रंथ ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ बना। यही ग्रंथ आज दार्शनिक परम्परा की आधारशिला है और समस्त मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का चरित्र हमें लौकिक और आध्यात्मिक शिक्षा देता है । गीता में उन्होंने स्वयं कहा है कि व्यक्ति को मात्र कर्म करना चाहिए फल की इच्छा नहीं रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को इस पवित्र अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का अनुसरण करने का संकल्प लेना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाएं और दर्शन आज भी प्रासंगिक हैं और हमें एक सफल जीवन जीने के लिए उनका पालन करना चाहिए।

सहकारिता मंत्री ने कोरोना काल व संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत प्रदेशवासियों से यह अपील भी की इस पावन पर्व पर सार्वजनिक धाॢमक आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें व मास्क का प्रयोग करते हुए स्वयं तथा आस-पास के लोगों को सुरक्षित बनाए।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें