ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी (राजेश शर्मा) : सम्राट हॉस्पिटल व पंजाबी बिरादरी के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे शहर के प्रथम शुगर, थाइरोइड व हार्मोन्स विशेषज्ञ डॉ रुजुल जैन जनरल फिजिशियन डॉ विक्रम यादव न्यूरो सर्जन डॉ पवन गर्ग, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ अमित दहिया, जनरल व लप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ विनीत कुमार, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ रितु कादियान व डॉ संजना यादव ने शिविर में आये मरीजों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया।
इस शिविर में लगभग 250 मरीजों को निःशुल्क परामर्श, बीपी, शुगर व ईसीजी की गयी| इस अवसर पर हॉस्पिटल मैनेजिंग डायरेक्टर एस पी सिंह ने बताया इस तरह के स्वास्थ्य शिविर के आयोजनो से समाज के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ मिलता व सम्राट हॉस्पिटल का उद्देश्य व प्रयास है के क्षेत्र को बेहतर चिकित्सा सुविधा किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जाये जिससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिल सके | इस अवसर पर सम्राट हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर एस पी सिंह, डायरेक्टर सुरेश कुमार यादव, डायरेक्टर रविन्द्र इंदौरा, चीफ एडमिनिस्ट्रेटर ब्रह्मप्रकाश यादव, पंजाबी बिरादरी के प्रधान प्रेम नाथ गेरा, परखोत्तमपुर के पूर्व सरपंच, हन्नी तनेजा, हरीश अरोड़ा पूर्व चेयरमैन नगर परिषद, सुरेखा धींगडा, नन्द लाल धींगडा, नीका सरदार, जतिन चावला व दिलीप शास्त्री आदि उपस्थित रहे |

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें