Rewari News : राज्यस्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 8 मार्च 2022 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदान किए जाएंगे पुरस्कार : DC

रेवाड़ी, 25 अगस्त। महिला सशक्तिकरण व समाज में रोल मॉडल के रूप में कार्य करने व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं से राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं से हरियाणा राज्यस्तरीय महिला पुरस्कार के आवेदन आमंत्रित किए है। ये  पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2022 पर दिए जाएगें। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत एक लाख 50 रुपये व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार एवं बहन शन्नों देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत एक-एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र एवं लाईफटाईम अचीवर्स अवार्ड के तहत 51 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र के साथ  सम्मानित किया जाएगा।
डीसी ने बताया कि इसी प्रकार महिला आउटस्टैंडिंग एचीवर्स अवार्ड के अंतर्गत दो एएनएम नर्सों/महिला एमपीएच डब्लयू, 25 महिला खिलाडिय़ों, दो साक्षर महिला समूह, दो महिला सरकारी कर्मचारियों, दो महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं, दो महिला उद्यमियों, पांच स्त्री शक्ति पुरस्कारों, एक परिवीक्षा-सह-संरक्षण अधिकारी एवं 3 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कार  स्वरूप 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव ने बताया कि आवेदन की योग्यताएं व शर्तें  https://wcdhry.gov.in/  वेबाईट पर उपलब्ध है। सभी आवेदक महिलाएं व समूह समाज मे दिए गए अपने उत्कृष्ट योगदान के विवरण सहित अपना सम्पूर्ण बायोडाटा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के कार्यालय में 18 अक्टूबर से पहले जमा करवा सकती है।
....................
अनुसूचित जाति के किसानों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर अनुदान पर मिलेगें बैट्री चालित स्प्रे पम्प
रेवाड़ी, 25 अगस्त। कृषि एंव किसान कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों को एसबी-89 स्कीम के तहत बैट्री चालित स्प्रे पम्प पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है।
  सहायक कृषि अभियन्ता इंजी दिनेश शर्मा ने बताया कि इस स्कीम के तहत अनुसूचित जाति के किसानों को बैट्री चालित स्प्रे पम्प पर कीमत का 50 प्रतिशत या 2500 रूपये जो भी कम हो अनुदान पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इच्छूक किसान विभागीय पोर्टल   www.agriharyanacrm.com     पर 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम का लाभ वही किसान ले सकेगें, जिसके पास जिले का स्थाई निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र एंव पिछले चार वर्ष में उक्त कृषि यन्त्र पर अनुदान नही लिया हो।
  अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक/सहायक कृषि अभियन्ता, रेवाडी कार्यालय/ उप मण्डल कृषि अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क करे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें