Rewari News : कापड़ीवास से शुरू होकर पाड़ला तक 17 अगस्त को निकलेंगी यात्रा : हुकमचंद यादव

भारतीय जनता पार्टी जिला  कार्यालय में जिला अध्यक्ष हुकुमचंद यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव की स्वागत यात्रा की तैयारी को लेकर  एक बैठक जिले के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव ने कहा कि आहिरवाल के क्षेत्र में इस यात्रा को लेकर बड़ा जोश उत्साह व उमंग है। यह स्वागत यात्रा ऐतिहासिक होगी।



भाजपा रेवाड़ी जिला प्रभारी संदीप जोशी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की जहां ड्यूटी लगाई जाएगी। वह अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से और लगन से पूरी करें। सभी अनुशासित तरीके से करोना के नियमों का पालन करते हुए इस स्वागत यात्रा को पूर्ण करने में सहयोग करें। यात्रा के प्रदेश संयोजक महेश चौहान व जिला संयोजक वीर कुमार यादव ने बताया कि कैबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र यादव के स्वागत के लिए निकली जानी वाली यह यात्रा कापड़ीवास से सुरू होकर मसानी, अभय सिंह चौक, दिल्ली रोड, धारूहेड़ा चुंगी, मेन बाजार, नाईवाली, खोरी होकर पाडला में  संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं ही नहीं, अपितु आमजन में भी पूरा जोश और उत्साह है। बैठक में यात्रा के  संयोजक पूर्व प्रदेश महामंत्री वीर कुमार यादव,  नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज, ईश्वर चनेजा, रत्नेश बंसल, रामपाल यादव,जिला उपाध्यक्ष सुनील ग्रोवर,अमित यादव अजय कांटीवाल,जिला मीडिया प्रभारी विजेंद्र यादव डहीना, कोषाध्यक्ष रोहन, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष रामसिंह सामरिया रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला, बीकानेर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल छाबड़ी, धारूहेड़ा मंडल अध्यक्ष मनोज सैनी सत्यदेव यादव,  ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जयवीर योगी समेत पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे ।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें