ग्राम समाचार, पथरगामा:- थाना क्षेत्र अंतर्गत तरडीहा मांझी टोला के धर्मेंद्र माझी के घर के सामने बसंतराय से पथरगामा की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहे मो अजीज एवं मो कासिम को पथरगामा से बसंतराय की तरफ जा रहे एक अज्ञात ऑटो ने सामने से टक्कर मार दी| जब तक लोग कुछ समझते तब तक ऑटो वाला ऑटो लेकर फरार हो गया| फरार होने के क्रम में ऑटो वाले ने बसंतराय की तरफ से आ रहे एक कार को भी धक्का मार दी| जब तक कार वाला उतरकर अपने कार को चेक करता तब तक ऑटो वाला भागने में सफल रहा| स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों का स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करा कर घर भेज दिया|
अमन राज:-


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें