ग्राम समाचार, पथरगामा:- बाराबांध गांधी ग्राम निवासी ही पोलमा सोरेन पति स्वर्गीय सूरज हेंब्रम ने पथरगामा थाना में आवेदन देकर अपने ही बेटे मुंशी हेंब्रम और दो अज्ञात पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है| पथरगामा थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना कांड संख्या 131/21 के तहत मुंशी हेंब्रम एवं दो अज्ञात पर भादवि की धारा 341,448,325,307,504,506,34 के तहत मामला दर्ज कर मामले के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के द्वारा मामले की जांच की जा रही है|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें