Pathargama News: सिमरिया पथरिया में ओडीएफ प्लस को लेकर बैठक की गई




ग्राम समाचार, पथरगामा:- शनिवार को कार्यपालक अभियंता सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प गोड्डा के तत्वाधान में सुनार चक पंचायत के सिमरिया टोला पथरिया में वार्ड सदस्य मनोरमा देवी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया l  बैठक में यूनिसेफ सहयोगी आईडीएफ से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नीरज सिंह, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अनूप कुमार, एसबीएम सहायक मुकेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे l  प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नीरज सिंह ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि गंदगी से ही हमारे अंदर सारी बीमारी होती है इसलिए सफाई पर हम लोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है और आसपास भी गंदगी ना रहने दें इसका भी पूरा ख्याल रखना चाहिए बरसात बरसात के पानी को बर्बाद ना कर जल संचयन करने पर विशेष जोर दिया जाए ताकि आने वाले दिनों में जल स्तर नीचे ना गिरे l  उन्होंने बताया कि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत मिशन का सपना देखा था और आज हम लोग धीरे-धीरे इस ओर बढ़ रहे हैं और यह तभी संभव हो पाएगा जब हम और आप सभी मिलकर आगे बढ़ेंगेl उन्होंने बताया कि 5 अगस्त से 8 अगस्त तक ग्रामसभा कर योजना की रूपरेखा तैयार की जाएगी, घर-घर भ्रमण कर कचरा प्रबंधन के लिए प्रेरित की जाएगी l  कचरा डंपिंग  के लिए स्थल का भी चयन किया जाएगा| बांस चचरी का बैरिकेट बनाकर प्लास्टिक एक स्थल पर रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा| बच्चों के द्वारा स्वच्छता रैली निकाला जाएगा l वहीं 9 से 15 अगस्त के बीच गांव स्तर पर सफाई, घर के आसपास की सफाई, सार्वजनिक स्थल की सफाई, गोबर को गोबर गड्ढा में डलवाना, घरेलू स्तर पर कंपोस्ट पीट बनाने हेतु प्रेरित करना, गांव में खुले स्थान पर कचरा डंपर ना हो यह सुनिश्चित करना, स्थल पर सॉकपीट का निर्माण करना, घरेलू अवसर पर सोक पिट बनाने हेतु प्रेरित करना आदि कार्यक्रम चलाया जाएगा| 16 से 22 अगस्त के बीच संस्थान अवसर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु प्रेरित करना, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु दीवार लेखन करना, गोबर गैस प्लांट हेतु लाभुक एवं स्थल का चयन करना, विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्रों में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाना, ग्राम स्तर पर सुरक्षित महावारी प्रबंधन हेतु महिला एवं बालिकाओं को जागरूक करना आदि कार्यक्रम चलाया जाएगा| वही 23 से 29 अगस्त के बीच सामुदायिक स्तर पर कार्य करने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाएगा| मौके पर अजय कुमार पंडित, संतोष पंडित, जय राम पंडित, राकेश यादव, सुखारी पंडित, रावण पंडित, सुबोध कुमार महतो, हीरालाल पंडित, जय मंती देवी, मनीषा कुमारी, शर्मिला देवी सहित अनेको ग्रामीण स्त्री पुरुष मौजूद थे|

अमन राज:- 

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें