ग्राम समाचार, पथरगामा:- अवैध बालू लदे जप्त किए गए ट्रैक्टर पर जिला उत्खनन पदाधिकारी मेघलाल टूडू के द्वारा पथरगामा थाना कांड संख्या 142/21 भादवि की धारा 379 /411 और 4/54 झारखंड खनिज समानुदान, नियमावली 2004 एवं 3/13 झारखंड खनिज अवैध खनन और परिवहन एवं भंडारण नियम 2017 के तहत इंजन नंबर और चेसिस नंबर के आधार पर ट्रैक्टर के मालिक और ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें