Pakur News: छात्रों ने किया जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव.


ग्राम समाचार, पाकुड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में शुक्रवार को जिले के इंटरमीडिएट के छात्रों ने राज हाई स्कूल प्लस टू रैली निकालते हुए अंबेडकर चौक में झारखंड के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया उसके बाद छात्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के बाहर घंटों धरने पर बैठे रहे सूचना मिलने के बाद भी जिला शिक्षा पदाधिकारी घंटो तक छात्रों के पास नहीं आए छात्र इसी प्रकार भूखे प्यासे धूप में बैठे रह आखिरकार घंटों से धरने में बैठे रहे छात्रों के पास जिला शिक्षा पदाधिकारी आए सभी छात्रों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा और यह मांग रखा कि जल्द से जल्द इस परीक्षा परिणाम में संशोधन किया जाए अन्यथा हम सभी छात्र इसी प्रकार आंदोलन करते रहेंगे। मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक राहुल मिश्रा ने बताया कि जिस प्रकार से जैक द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है बिना परीक्षा लिए ही उन्हें असफल घोषित कर दिया गया है यह कतई उचित नहीं है। हम यह मांग करते हैं कि जैक अध्यक्ष जी जल्द से जल्द इस पर संशोधन करें। वही अमित साहा ने बताया कि देखिए जब से राज्य में हेमंत सोरेन जी की सरकार बनी है तब से पूरा शिक्षा व्यवस्था लाचार हो गया राज्य का हर चौक चौराहा  धरनामय हो गया है।आज राज्य लोगों को अपने हक के मांग के लिए आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है। और इन सभी का एक ही कारण है जो मंत्रिमंडल का बंटवारा हुआ था उसमें ऐसे लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया जो उसके योग्य नहीं थे इसके उदाहरण स्वरूप आप झारखंड के शिक्षा मंत्री का ही उदाहरण ले लीजिए एक 12 वी फेल आज हमारा  शिक्षा मंत्री हैं तो यह छात्रों का दुर्भाग्य नहीं तो और क्या है वह तो खुद 12वीं की परीक्षा में पास नहीं कर पाए तो उनके हमारे पास या फेल होने से क्या फर्क पड़ता है। मुख्यमंत्री जी को यथाशीघ्र शिक्षा मंत्री के पद से जगरनाथ महतो जी को हटाना चाहिए और किसी योग्य मंत्री को उनके जगह में बैठाया जाना जाए ताकि हम छात्रों के भविष्य के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ ना हो। जब कोरोना काल में सभी विद्यार्थियों को प्रमोशन की बात की गई थी तो किस आधार पर लगभग 40,000 स्टूडेंट को फेल कर दिया गया। जो जो विद्यार्थी 11th में 70 परसेंट 80 परसेंट लाए हैं आप उन्हें भी फेल कर देते हैं आप उन्हें किस आधार पर फेल कर रहे हैं विद्यार्थी यह तक समझ नहीं पा रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चेयरमैन और राज्य के मुख्यमंत्री से यह मांग करती हैं कि आप जल्द से जल्द इसमें संशोधन कीजिए नहीं तो हम विद्यार्थी इसी प्रकार आंदोलन करते रहेंगे। मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिशा बजाज,विशाल भगत,विभाग संयोजक धनंजय साहा,नगर मंत्री अमित साहा,सानू रजक, सत्यम भगत,तन्मय,गुलशन,अभिनभ,सुप्रिया,दुलाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें