ग्राम समाचार,पाकुड़। मंगावर को झामुमो जिला अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में झामुमो नगर कमिटी द्वारा एक बैठक झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव द्वारा की गई जिसमे स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर चर्चा की गई। तय किया गया कि प्रत्येक वर्ष की भाती जिला अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज पूर्व की परम्परा को ध्यान में रखते हुए पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विरशा चौक में 15 अगस्त को प्रातः10:45 बजे झंडोतोलन किया जाएगा। समाहारोह को सफल बनाने में छह सदस्यीय टीम बनाई गई है। इसके साथ ही झामुमो नगर कमिटी पाकुड़ द्वारा नगर में सदस्यता अभियान चलाने पर भी विचार विमर्श किया गया एवं पूर्व में जिला अध्यक्ष को नगर कमिटी द्वारा नगर अध्यक्ष को पद मुक्त करने के संबंध में प्रस्ताव पारित कर एक आवेदन सौपा गया था। जिसपर जल्द निर्णय लेने की मांग झामुमो जिला अध्यक्ष से की गई। जिसपर जिला अध्यक्ष ने जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया। मौके पर झामुमो जिला युवा सचिव उमर फारूक,मिथिलेश घोष,तनवीर आलम,नगर उपाध्यक्ष आदित्य तिवारी, आफताब अहमद,कोषाध्यक्ष सहनावाज अंसारी, सह सचिव सरवन कुमार गोंड, संगठन सचिव राकेश कुमार साहा,मुकेश सिंह,राज ठाकुर,निपेण सिंह, मो०रियाज,राजू सिंह,प्रवीर कुमार,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें