Jamtara News:रेलवे स्टेशन एवं ट्रेन बोगी में कोई आपत्तिजनक चीजें नहीं मिली

 

जामताड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों के बैग जांच करते डॉग स्वाइप टीम, मौजूद आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक समीम खान

ग्राम समाचार, जामताड़ा।15 अगस्त की तैयारी को लेकर रविवार को जामताड़ा आरपीएफ एवं आसनसोल के डाग सस्क्वायड की टीम ने मिहिजाम,विद्यासागर एवं जामताड़ा रेलवे स्टेशन व प्लेटफार्म  के साथ यात्री ट्रेन बोगी में सघन जांच अभियान चलाया गया। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चंदन मिश्रा के आदेश पर जामताड़ा के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक समीम खान के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया। विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर आसनसोल -झाझा मेमू पैसेंजर ट्रेन से अप प्लेटफार्म पर उतरने वाले यात्रियों के जबकि जामताड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में दानापुर टाटा के यात्री बोगी से बैग के साथ-साथ सामग्री व  डाउन प्लेटफार्म पर आने -जाने वाले यात्रियों के साथ स्टेशन पर रखी गई सारी सामग्री की जांच की गई। उसके बाद डाग सस्क्वायड की टीम ने विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर रखे हुए डस्टबिन आदि जगहों का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण को लेकर विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ लगी रही । हालांकि स्टेशनों पर किसी तरह की कोई अपराध संबंधित सामग्री नहीं मिली ।मामले की जानकारी देते हुए सहायक निरीक्षक पीके राय ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार डाग स्क्वायड  टीम के साथ जांच की जा रही है। ताकि   किसी तरह के अपराध की आशंका न रहे। ।मौके पर सहायक निरीक्षक पीके राय, डाग स्क्वायड  की टीम के हेड कांस्टेबल बी दे, डीपी दास आरक्षी चंद्रदीप कुमार, एसके दास, आरडीएस यादव समेत अन्य जवान   उपस्थित थे ।

Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें