Jamtara News:विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता कर जामताड़ा विधायक से की माफी मांगने की मांग।

 


ग्राम समाचार, जामताड़ा। जामताड़ा बाजार स्थित एबीवीपी जिला कार्यालय में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता कर जामताड़ा विधायक से की माफी मांगने की मांग। इस दौरान जिला संयोजक आकाश साहू ने कहा कि धनबाद में छात्रों पर लाठीचार्ज करना काफी गलत और निंदनीय है स्थानीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी कश्मीर में देश की सेनाओं के ऊपर पत्थरबाजी करने पर वहां के युवाओं को भटके हुए युवा कहते हैं और जो अपने हक मांगने के लिए आंदोलन करते हैं वैसे छात्राओं को गुंडा कह कर संबोधित करते हैं यह ओछी  राजनीति सिर्फ और सिर्फ विधायक इरफान अंसारी ही कर सकते हैं एक आंख में काजल और दूसरे में सुरमा वाला काम विधायक जी आपका ज्यादा दिन नहीं चलने वाला इसलिए इस प्रकार की बेतुकी बयान देना बंद करें जब आपके सरकार ने 12वीं की सभी छात्रों से वादा किया था की सभी को पास कर दिया जाएगा तो आप किस आधार पर विद्यार्थियों को फेल कर सकते हैं और जब वही विद्यार्थी फेल कर दिए जाने पर आंदोलन करते हैं तो आप उन्हें गुंडा कहकर संबोधित करते हैं आपको मालूम है कि अगर एक बार विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट लग गया तो उनको एडमिशन लेने में कितना दिक्कत होती है जबकि इस वर्ष तो परीक्षा हुआ ही नहीं तो विद्यार्थी क्यों कंपार्टमेंट का परीक्षा दे जब परीक्षा लेना ही है तो सभी विद्यार्थियों का ले इसलिए इस प्रकार की ओछी राजनीति करना बंद कर दे नहीं तो विद्यार्थी परिषद इसका पुरजोर विरोध करेगी। साथ ही जिला संयोजक ने स्थानीय जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी द्वारा छात्रों के विरोध दिए गए बयान की निंदा की और कहा कि अगर जामताङा विधायक विद्यार्थियों से 24 घंटा के अंदर माफी नहीं मांगते हैं तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उनका पुतला दहन करेंगे और सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे विद्यार्थियों ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों के हित में कार्य करती है वह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करती है। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौगत सेन, नगर मंत्री आशुतोष दुबे, नगर सह मंत्री राज सोनकर, पवन मंडल, सौरभ झा, प्रेस प्रमुख टिंकू मंडल, कार्यालय मंत्री संजय मंडल, चंदन महतो, सूरज सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें