ग्राम समाचार, जामताड़ा।शनिवार को उपायुक्त फैज आक अहमद मुमताज ने स्वतंत्रता सेनानी के घर पहुंच कर स्वतंत्रता सेनानी के परिजन को शाल प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर आजादी की लड़ाई में अपना अमूल्य योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्व बमापदा सेन की धर्मपत्नी श्रीमति नेताली वाला सेन तथा स्व गोलक बिहारी सेन की धर्मपत्नी श्रीमति ठंडा वाला सेन को शाॅल एवं बुके प्रदान कर सम्मानित किया।उपायुक्त ने कहा कि कोविड 19 महामारी के मद्देनजर देश की आजादी की लड़ाई में अपना अमूल्य योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान जामताड़ा में सम्मानित किया जाता रहा है। लेकिन वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर यह सुरक्षित प्रतीत नहीं हो रहा है इसीलिए इस वर्ष स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित/परिजन को उनके आवास पर ही सम्मानित करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, कोषागार पदाधिकारी प्रधान मांझी सहित अन्य मौजूद थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें