शनिवार को जामताड़ा के सुपायडीह गांव में हस्ताक्षर अभियान में आजसू जिला संयोजिका आर्या के साथ शामिल आजसू समर्थक।
ग्राम समाचार, जामताड़ा।आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के निर्देश पर जिले में चल रहे सात दिवसीय हस्ताक्षर अभियान के दौरान शनिवार को आजसू पार्टी जिला संयोजिका आभा आर्य के नेतृत्व में जामताड़ा प्रखंड के आधा दर्जन गांव में सामाजिक न्याय यात्रा चलाया गया। सामाजिक न्याय यात्रा के तहत पिछड़े वर्गों के 27 प्रतिशत आरक्षण की मंगको लेकर गांव गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है शनिवार को अभियान का सातवा अथवा आखरी दिन था। जिसके अंतर्गत जामताड़ा प्रखंड के सुपाइडीह,पोसोइ आदि गांव जाकर लोगों के साथ बैठक की। आभा आर्या ने कहा
मुख्यमंत्री ने जो 27 प्रतिशत ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने का जो वादा किया था वह उन्होंने निभाया नहीं। झारखंड में पिछड़ों को राष्ट्रीय मानक के आधार पर आरक्षण मिलना संवैधानिक अधिकार से जुड़ा मामला है आरक्षण सिर्फ आर्थिक ही नहीं प्रतिनिधित्व और भागीदारी का भी सवाल है पिछड़ों की बहुत बड़ी आबादी राज्य में है जबकि उनकी सामाजिक ,शैक्षणिक तथा आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है ।इस वर्ग का सरकारी ,अर्ध सरकारी सेवा एवं पदों में प्रतिनिधित्व भी बहुत कम है । पुनं मुख्यमंत्री को स्मरण कराना चाहेंगे कि ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार देने का कष्ट करें नहीं तो यह आंदोलन जारी रहेगा। तब तक जब तक हम अपना अधिकार नहीं पा लेंगे। मौके पर तारा देवी ,अमित कुमार, पुष्पा देवी ,वेद प्रकाश मंडल, शीला रानी मंडल ,करुणा देवी, बलराम महतो आदि शामिल थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें