Jamtara News:घटना के वक्त परिवार वालों को आर्थिक सहयोग कर चार लाख रुपये राशि दिलाने का वादा किया था जो पूरा हुआ।

 


            चेक प्रदान करते विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी

ग्राम समाचार, जामताड़ा। पिछले डेढ़ माह पूर्व जामताड़ा थाना क्षेत्र के चलना निवासी सलीम अंसारी के 21 वर्षीय पुत्र की मौत हाथी के कुचलने से हुई थी। घटना के वक्त झारखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्व जनों को आर्थिक मदद करते हुए चार लाख रुपये बतौर मुआवजा राशि के रूप में दिलाने का आश्वासन दिया था। गुरुवार को दोपहर विधायक डॉ इरफान अंसारी वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ चलना गांव पहुंचकर मृतक के पिता सलीम अंसारी एवं उसकी पत्नी को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया। डॉक्टर अंसारी ने कहा जामताड़ा विधानसभा ही नहीं बल्कि राज्य के सभी जिले की जनता ओं के समस्या निदान को प्रयासरत रहता हूं। ग्रामीण से किए गए वादे जब तक पूरा नहीं करता मुझे नींद नहीं आती है आज चलना गांव में पहुंचकर डेढ़ माह पूर्व किए गए वादे को पूरा किया हूं। मुआवजा राशि का चेक मिलते ही पूरे परिवार के साथ ग्रामीण में उत्साह का माहौल फैल गया ग्रामीणों ने कहा कर्मठ एवं जुझारू विधायक का प्रयास का परिणाम है कि इतने कम समय में चार लाख रुपये का चेक मिला। इसी राशि से व्यवसाय करूंगा और परिवार का भरण पोषण करूंगा। कहां विधायक जी आप ग्रामीणों के सभी समस्याओं के निदान में इसी प्रकार का प्रयास जारी रखें। विधायक ने कहा किसी भी प्रकार की समस्या हो निदान के लिए दिन रात में प्रयासरत रहता हूं जरूरत है आप आकर मुझे समस्या से अवगत कराएं। विधायक ने कहा आज मैं बहुत खुश हूं कि अपने द्वारा किए गए वादे को अल्प समय में पूरा किया हूं।

मौके पर वन विभाग के पदाधिकारी, मुखिया देवीसन हांसदा, जीतलाल हांसदा आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें