ग्राम समाचार, जामताड़ा।डीआरडीए निदेशक जावेद अनवर इदरीश शनिवार को नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के शब्जकनाली पहुंचे तथा पंचायत के विभिन्न मनरेगा संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान बाबूलाल कोल के टीसीबी निर्माण बिरसा मुंडा आम बागवानी निर्माण का स्थल निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व मनरेगा के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर मनरेगा योजनाओं की जांच की गयी है अभी योजना संतोषजनक पाया गया है ।कहा कि बिरसा मुंडा आम बागवानी में गड्ड भराई जल्द करने का निर्देश दिया गया ताकि पौधा रोपण सही समय पर हो सके।मौके पर बीडीओ प्रभाकर मिर्धा,बीपीओ विधुत मुर्मु, जेइ निशान्त मरांडी, रोजगार सेवक नागेंद्र मुर्मु, पंचायत सचिव समेत कई लोग उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें