Jamtara News:पेंशन धारी एवं अन्य कर्मचारी के रोके गए महंगाई भत्ता न्याय संगत नहीं।

 

      गांधी मैदान स्थित किसान भवन में बैठक करते झारखंड राज्य पेंशनर समाज के पदाधिकारी।     
ग्राम समाचार, जामताड़ा। गुरुवार को गांधी मैदान स्थित किसान भवन में झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा की बैठक जिला अध्यक्ष गुनाधर गोराई की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वप्रथम पेंशनर समाज के जिला सचिव चंडी दास पुरी ने उपस्थित सभी सदस्यों को अभिनंदन किया गया। इसके बाद महामारी काल में आकस्मिक निधन हुए पेंशनर समाज के सदस्य के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन व्रत रखा। ईश्वर से प्रार्थना किया कि और सामाजिक निधन हुए लोगों के आत्मा की शांति मिले। बताया महामारी काल में बैद्यनाथ बसाक, हेमलाल दास एवं रामनरेश चौधरी आदि पेंशन धारियों की असामयिक निधन हो गया था। जिला  अध्यक्ष की अनुमति से सचिव चंडी दास पुरी ने पिछले दिनों पेंशनर समाज के हित में किए गए कार्यों की प्रगति को सार्वजनिक किया। कहा; सप्तम वेतन आयोग की सिफारिश के आलोक में पेंशन पुनरीक्षण का कार्यक्रम में यथासंभव पेंशन भोगियों को सहायता किया गया है।  उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार ने पेंशन भोगियों एवं अन्य कर्मचारियों की तीन किस्त का बकाया महंगीभत्ता रोक रखे जाने का जो निर्णय केंद्र सरकार ने लिया यह घोर अन्याय है। इसी के कारण राज्य में संपन्न बैठक में लिए गए निर्णय के तहत उन बकाए  की भुगतान के लिए पिछले एक अगस्त से 10 अगस्त तक मांग दिवस के रूप में सुविधानुसार जिला बार आंदोलन कार्यक्रम की सूची तैयार किया जाना है, इसी के आलोक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जामताड़ा में झारखंड राज्य परिषद समाज जिला इकाई 10 अगस्त को 11:00 बजे उपायुक्त  के माध्यम से मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने से संबंधित कार्यक्रम में पेंशनर समाज के जिला स्तरीय शिष्टमंडल शामिल रहेंगे।  बैठक में मुख्य रूप से परेश नाथ घोष, काली पद  दास, प्रदीप चक्रवर्ती, समीर कुमार मजूमदार, राधेश्याम मंडल ,अशोक चंद्रा, मंटू गोराई, सहदेव राय ,मोहनलाल मिस्त्री, हिरणमय तिवारी ,कन्हैयालाल बनर्जी, देवव्रत बनरजी, बिंदेश्वरी प्रसाद महतो, देवेंद्र ठाकुर, बंकिम यादव, प्रीतम दास, अनादी चक्रवर्ती, बोमकेश खां, तारिणी कुमार पाल, फनी भूषण मंडल आदि पेंशन धारी  मौजूद थे।

        जामताड़ा से ब्यूरो अरविंद ओझा की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें