Jamtara News:मुख्यमंत्री श्रमिक योजना प्रभावकारी साबित होगा

 


ग्राम समाचार, जामताड़ा। शनिवार को जामताड़ा नप सभाकक्ष में एक समारोह का आयोजन कर मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का वर्षगांठ मनाया गया। नप अध्यक्ष रीना कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी कामदेव दास,सभी वार्ड पार्षद सहीत नगर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत कार्यरत श्रमिक उपस्थित थे। अध्यक्ष श्रीमती रीना कुमारी ने बताया कि यह योजना राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्र के श्रमिकों के लिए चलाया है । सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के तहत ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार देने के तर्ज पर शहरी क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करा रही है। अध्यक्ष ने बताई वर्षगांठ को देखते हुए वर्तमान में 345 श्रमिकों ने रोजगार के लिए आवेदन दिया था जिसमें 239 लोगों को जॉब कार्ड दिया गया। अब अध्यक्ष ने इस योजना के तहत जॉब कार्ड प्राप्त करने के लिए निर्धारित मापदंड को भी बताया नियमानुसार 2014-15 से निवास कर रहे हैं ऐसे नागरिक नगर क्षेत्र के निवासी हो कोई रोजगार ना हो और श्रम करना चाहता वह ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत जॉब कार्ड आवंटित की जाती है। विषय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने बताया कि यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, इससे नगरीय क्षेत्र के निवास कर रहे हैं। बेरोजगार, जरूरतमंद लोगों को रोजगार मिलेगा। मंडल ने नगर पंचायत जामताड़ा ने रोजगाउन्मुख योजना के लिए गंभीरता से कदम उठाने के लिए अभिनंदन किया, साथ ही साथ अधिक से अधिक लोगों को इस योजना की तक जुडने के लिए निवेदन किया। मंडल ने इस योजना से जुड़ने से श्रमिकों को परिवार के भरण पोषण में भी आसानी होगी। जहां निवास वहां काम का सपना साकार होगा l मौके में नगर परियोजना पदाधिकारी विमल तिग्गा, सामुदायिक संगठनकर्ता कृष्ण चंद्र हालदार के अलावे लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें