Jamtara News:75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक

 


  स्वतंत्रता दिवस की तैयारी की समीक्षा करते बीच में उपायुक्त

ग्राम समाचार, जामताड़ा।स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को अपने सभागार में उपायुक्त फैज आक अहमद मुमताज ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं प्राचार्य के साथ समीक्षा बैठक की। मौके पर अब तक स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर संपन्न तैयारी की समीक्षा की गई शेष बचे तैयारियों को पूरा करने के लिए विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को दायित्व दिया गया। मुख्य कार्यक्रम स्थल, गांधी मैदान, पदाधिकारी दीर्घा, दर्शक दीर्घा, उपायुक्त आवासीय कार्यालय, समाहरणालय, विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं सहित अन्य स्थलों की साफ सफाई, रंग रोगन आदि की अद्यतन स्थितियों को लेकर जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने माल्यार्पण हेतु पुष्प की उपलब्धता आदि व्यवस्था हेतु संबंधित को निर्देश दिया। वहीं मुख्य कार्यक्रम स्थल पर वाटर प्रोफ शामियाना, सामान्य कुर्सी, वीआईपी कुर्सी, माइक साउंड सिस्टम, फोटोग्राफी, वीडियो ग्राफी आदि व्यवस्थाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यक्रम के दिन प्रातः में संपूर्ण गांधी मैदान को अच्छे से सेनेटाइज करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को दिया गया। उपायुक्त द्वारा समीक्षा क्रम में तैयारियों को लेकर बिंदूवार जानकारी ली तथा अपूर्ण कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त ने कार्यक्रम के दिन तक गांधी मैदान में आवश्यक संख्या में चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करने हेतु निर्देश दिया। स्वतंत्रता दिवस के दिन जिले के सभी शराब दुकान, मांस मछली आदि की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया। वहीं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। गांधी मैदान में 10 अगस्त से शुरू हुए परेड पूर्व अभ्यास 13 अगस्त तक चलेगा।उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के तीसरे लहर के संभावित खतरे को देखते हुए गांधी मैदान में आने वाले सभी आम और खास आगंतुकों को मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु को आवश्यक निर्देश दिया।

बैठक में  पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक जावेद अनवर इदरीसी, अनुमंडल पदाधिकारी  संजय पांडेय,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना दास, कोषागार पदाधिकारी प्रधान मांझी, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, दीपक राम,एलडीएम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय सहित अन्य उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें