Jamtara News:राज्य में 24 घंटा बिजली देने का वादा एक सपना ही बनता जा रहा है।

 


ग्राम समाचार, जामताड़ा।शुक्रवार को झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफ़ान अंसारी रांची स्थित कार्यालय में ऊर्जा विभाग के एमडी केके वर्मा से मुलाकात की। सीएमडी से कहा कि राज्य में बिजली विभाग की दुर्दशा बद से बदतर होती जा रही है। बिजली वितरण से लेकर बिजली की नियमितता की हालत खराब है।

राज्य में 24 घंटा बिजली देने का वादा एक सपना ही बनता जा रहा है लोगों को बिजली नहीं बल्कि बिल थमाया जा रहा है। कोरोना काल में लोगों की नौकरी चली गई, रोजगार चला गया, ऊपर से बिजली बिल सूद समेत लोगों को थमाया जा रहा है और आम लोगों के पसीने छूट रहे हैं। हमारी सरकार बनी है लोगों को समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए मगर बिजली विभाग ने तो लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। अधिकारी और कर्मचारी सब लापरवाह होते जा रहे हैं। जनता की बात नहीं सुनते हैं। मन मर्ज़ी करते हैं और जनता को परेशान करते हैं। इसे मैं कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। विभाग को त्वरित कार्यवाही कर हर मामले और मसले को सुलझाना होगा। इस संबंध में डॉ इरफ़ान अंसारी ने  जामताड़ा में मिहिजाम, नारायणपुर, कर्माटांड़ एनएससी शहर में अंडरग्राउंड बिजली व्यवस्था करने की मांग की। विधायक ने सीएमडी से  कहा कि क्वाइल तार ओर इंसुलेटर खरीदने में जितना राशि सरकार का खर्च होता है उससे तो अच्छा है कि अंडरग्राउंड वायरिंग कार्य कर दे ताकि कम खर्च में बिजली चोरी भी बचेगा और लोगों को ज्यादा फायदा भी होगा। विधायक ने कहा कि जामताडा में ओवर ब्रिज बन के तैयार है मगर हाई टेंशन वायर नहीं हटने के कारण उसका बनना बेकार है। जब तक तार नहीं हटेगा गाड़ी का आवागमन नहीं होगा।

इस दिशा में ऊर्जा विभाग को आगे आने की आवश्यकता है।  डॉ इरफ़ान अंसारी ने कहा कि हमारे यहां सारा पुराना ट्रांसफार्मर दिया जाता है। यह मैं बर्दाश्त नहीं करुंगा। लोगों को सपना था कि हमें नया ट्रांसफार्मर मिले लेकिन लोग परेशान है त्रस्त है। इस अवसर पर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष को केके वर्मा ने 9,00,000 लाख देकर रांची बोदमा फाटक ब्रिज का कार्य चलाने का निर्देश दिया और जामताड़ा जिला में सभी पुराने तार बदले जाएं। इस अवसर पर विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के के वर्मा के कार्यों से त्वरित कार्रवाई से खुशी जाहिर की।

Share on Google Plus

Editor - कौशल औझा, जामताड़ा (झारखंड)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें