ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। थाना परिसर में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस एवं मोहर्रम पर्व को लेकर पंजवारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बाराहाट अंच लाधिकारी और पंजवारा थानाध्यक्ष के नेतृत्व मेंबैठक में बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता बाराहाट प्रखंड के अंचलाधिकारी राजेश कुमार एवं पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में पंजवारा, सबलपुर, छोटी मोहनी,माराटीकर, अमर बढ़ैत, बेगपुर,गोविंदपुर सहित थाना क्षेत्र के कई गांवों के लोग पहुंचे। बैठक में सीओ एवं थानाध्यक्ष ने
क्षेत्र के गांवों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा मोहर्रम के अवसर पर निकाले जाने वाले पहलाम और निशान को लेकर जानकारी ली एवं उसके मार्ग तथा विसर्जन के स्थान की भी जानकारी ली । अधिकारी ने बताया कि इस दौरान डीजे पर रोक होगा साथ ही उक्त स्थानो पर पुलिस बल की गश्ती होगी। अधिकारियों ने बिहार सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकोल के मद्देनजर ही मोहर्रम करने का निर्देश दिया । इस दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र में विषहरी पूजा की भी जानकारी ली इस मौके पर पंजवारा के मुखिया भोला पासवान ,लौढिया खुर्द के मुखिया प्रतिनिधि कुंदन सिंह रमेश मंडल बाल्मीकि भगत ,गौहर अंसारी ,हैदर अंसारी, मंजर आलम सरमद हसन, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें