ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त के आवासीय कार्यालय से उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर चलंत खाद्य जांच प्रयोगशाला वाहन को रवाना किया गया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि चलंत खाद्य जांच प्रयोगशाला वाहन दिनांक 23.08.2021 से दिनांक 25.08.2021 तक अभिहित अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के नियंत्रणाधीन में निम्नलिखित तिथियों को ( दिनांक 23.08.2021 को गोड्डा प्रखंड, दिनांक 24.08.2021 को पोड़ैयाहाट एवं सुंदरपहाड़ी प्रखंड एवं दिनांक 25.08.2021 को पथरगामा एवं बसंतराय प्रखंड ) प्रखंडवार खाद्य नमूनों की निगरानी नमूनों की जांच हेतु भ्रमण किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि उक्त मोबाईल फुड वैन/लेब से भ्रमण के दौरान आवासीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, कस्तूरबा विद्यालय, रिमांड होम, जेल तथा प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर के हाट, बाजार के खाद्य प्रतिष्ठानों आदि में सर्विलांस के लिए खाद्य पदार्थो का जांच किया जाएगा। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, फूड सेफ्टी ऑफिसर गुलाब लकड़ा सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें