Godda News: एमडीए कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त ने की




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  समाहरणालय स्थित सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एम.डी.ए. (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त भोर सिंह यादव, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 मंटू टेकरीवाल, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव सहित अन्य पदाधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम दिनांक 23 अगस्त 2021 से 27 अगस्त 2021 तक पूरे गोड्डा जिले में मनाया जाएगा। जिले में फाइलेरिया कार्यक्रम दिनांक 23.08.2021 एवं 24.08.2021 को दो दिन बूथ पर (आँगनवाड़ी केंद्र/पोलियो बूथ) और दिनांक 25.08.2021 से 27.08.2021 तक घर-घर जाकर दवा वितरक कार्यकर्ता द्वारा डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की गोली सभी लक्षित व्यक्तियों को सामने में खिलाई जाएगी। यह दवा खाली पेट नहीं खाना है तथा गर्भवती महिला, दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गम्भीर रूप से बीमार व्यक्ति को नहीं खाना है। मौके पर सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 मंटू टेकरीवाल ने कहा कि इस बात से सभी अवगत हैं कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है। जिसकी वजह से प्रभावित अंग जैसे- हाथ, पांव का फूलना और हाइड्रोसिल होता है। हाइड्रोसील के रोगी का उपचार ऑपरेशन द्वारा संभव है परंतु फाइलेरिया ग्रसित रोगी अपने पूरे जीवनकाल इस बीमारी से ग्रसित रहते हैं और उन्हें सामाजिक उपेक्षा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सभी से अपील है कि फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अवश्य करें और गोड्डा जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग करें। जिले के लक्षित जनसंख्या (2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को छोड़कर) को वर्ष में एक निश्चित तिथि को उम्र के अनुसार डीईसी एवं अल्बेंडाजोल गोली की एकल खुराक खिलाई जाएगी। खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है। उन्होंने कहा कि समाज में इस रोग के प्रति लापरवाही एवं अनभिज्ञता के कारण यह रोग भयावह हो जाता है और ग्रसित व्यक्ति सामान्य जीवन जीने में असमर्थ हो जाता है ऐसे में जिले वासियों से अपील है कि वे स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए इस अभियान को सफल बनाएं। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें