Godda News: उपायुक्त ने समाज कल्याण पोषण अभियान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की





ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-    आज दिनांक 05.08.2021 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में समाज कल्याण/ पोषण अभियान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यों एवं पूर्व में की गई बैठक की बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पूरक पोषाहार योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, आंगनबाड़ी केंद्र भवन से संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उपायुक्त के द्वारा मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के समीक्षा के क्रम में विभिन्न प्रखंडों को दिए गए टारगेट के अनुरूप कार्य करने के निदेश दिए गए। समीक्षा के क्रम में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि आवंटित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने की दिशा में कार्य पूर्ण करें। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिए गए सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त कर शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराया जाए। साथ  संबंधित पदाधिकारियों का आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि वैसे आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यरत सहायिका / सेविका जिनके द्वारा कोविड वैक्सीनेशन प्रक्रिया में सहयोग नहीं की जा रही है उनके विरुद्ध संबंधित पदाधिकारी के द्वारा कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग को सूचित करें। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में गुणवत्तापूर्ण ना होने की स्थिति में बताया गया कि भवनों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण सामग्री एवं उचित नक्शा के अनुरूप किए जाएं ताकि सही तरीके से आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जा सके। समाज कल्याण पदाधिकारी गोड्डा को निर्देश दिए गए कि जिले में कार्यरत समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत कर्मियों के लंबित वेतन भुगतान संबंधी मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र किया जाए। बैठक में उप विकास आयुक्त गोड्डा चंदन कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अभय कुमार, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावे संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण एवं अन्य उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें