Godda News: आईसीआईसीआई बैंक ने सौंपा जिला प्रशासन को 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा जिला प्रशासन गोड्डा को आमजनों के लिए कोविड- 19 से संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किया गया। जिले में कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा आज दिनांक 05.08.2021 को जिले के विभिन्न अस्पतालों में आदिवासी बहुल क्षेत्रों के लिए 15 पीस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ0 रवि शंकर, डीपीएम गोड्डा लोरेंट्स तिर्की, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, आईसीआईसीआई बैंक के पदाधिकारी गण की गरिमामयी उपस्थिति में यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा जिला प्रशासन को प्रदान किया गया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने आईसीआईसीआई बैंक के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि ऐसे सामाजिक कार्य आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा किए जा रहे हैं जो काफी सराहनीय है। बताया गया कि कोरोना महामारी में सभी जिलावासियों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बहुत ही कारगर साबित होगी एवं अस्पताल के सुदृढ़ीकरण में सहायता मिलेगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जिले में कोविड संक्रमण में कमी आई है लेकिन हमें आने बाले संभावित तीसरी लहर के लिए तैयार रहना चाहिए। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा संभावित कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर को लेकर तैयारी पूर्ण की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिलेवासी राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर किए जा रहे जारी दिशा निर्देशों का सही तरिके से अनुपालन अवश्य करें।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें