ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत गोड्डा प्रखंड के नेपुरा पंचायत भवन में भारत की आजादी के 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के अवसर पर पंचायत स्तरीय यूथ मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नेपुरा पंचायत के मुखिया दीपक कुमार पासवान ने किया। इस शिविर में स्थानीय स्तर पर कुल 67 युवक एवं युवतियों का पंजीकरण किया गया है, जिसमें 2 पीआईए सेफ एजुकेट एजुकेशन सोसाइटी एवं महानदी एजुकेशन सोसाइटी ने भाग लिया, जिन्हें आगामी समय में उनके पसंद के आधार पर विभिन्न तरह के ट्रेड जैसे जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन, हेल्थ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, वेयरहाउस आदि विषयों के साथ रोजगार/ स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं रहने एवं भोजन की व्यवस्था पूर्ण रूप से निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला प्रबंधक स्किल्स एवं जॉब्स सोनाराम टूडू, जिला समन्वयक दिजेन प्रसाद साह, नेपुरा आजीविका महिला संकुल स्तरीय संगठन के अध्यक्ष यशोदा देवी एवं सचिव फुलकुमारी देवी एवं अन्य कैडर उपस्थित थे।
Godda News: नेपुरा पंचायत में यूथ मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत गोड्डा प्रखंड के नेपुरा पंचायत भवन में भारत की आजादी के 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के अवसर पर पंचायत स्तरीय यूथ मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नेपुरा पंचायत के मुखिया दीपक कुमार पासवान ने किया। इस शिविर में स्थानीय स्तर पर कुल 67 युवक एवं युवतियों का पंजीकरण किया गया है, जिसमें 2 पीआईए सेफ एजुकेट एजुकेशन सोसाइटी एवं महानदी एजुकेशन सोसाइटी ने भाग लिया, जिन्हें आगामी समय में उनके पसंद के आधार पर विभिन्न तरह के ट्रेड जैसे जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन, हेल्थ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, वेयरहाउस आदि विषयों के साथ रोजगार/ स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं रहने एवं भोजन की व्यवस्था पूर्ण रूप से निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला प्रबंधक स्किल्स एवं जॉब्स सोनाराम टूडू, जिला समन्वयक दिजेन प्रसाद साह, नेपुरा आजीविका महिला संकुल स्तरीय संगठन के अध्यक्ष यशोदा देवी एवं सचिव फुलकुमारी देवी एवं अन्य कैडर उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें