ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा जिले के गोड्डा प्रखंड अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा कोर्ट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कि सिकटिया मौजा में प्रधानी बहाली की सुनवाई की गई एवं रैयतों के सहमति के आधार पर प्रधान की नियुक्ति संथाल परगना टेनेंसी एक्ट के अंतर्गत किया गया। प्रधान बहाली की अभ्यर्थी किरानी मुर्मू को रैयतों का सर्वाधिक समर्थन/मत प्राप्त हुआ। आम सहमति के आधार पर संथाल परगना काश्तकारी (पूरक) अधिनियम 1949 की धारा-05 के तहत् किरानी मुर्मू को मौजा-सिकटिया को प्रधान चुना गया। जिसे कैम्प कोर्ट में ही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रधान बनाने की औपचारिक घोषणा की गयी। बताया गया कि अनुमंडल में कई सारे जगहों पर जहां पर प्रधान की नियुक्ति के लिए पद रिक्त है वह तुरंत अपने संबंधित अंचलाधिकारी को सूचित कर अथवा अनुमंडल में आकर सूचना प्रदान करें ताकि जल्द से जल्द सभी जगहों पर प्रधानों की नियुक्ति किया जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा बताया गया कि इस तरह के कोर्ट कैंप का आयोजन आगे भी जारी रहेगा। ताकि वैसे जगहों पर जहां पर प्रधानों की नियुक्ति नहीं हो सकी है वहां कोर्ट कैंप के माध्यम से जल्द से जल्द प्रधानों की नियुक्ति कराई जा सके। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि रिक्त प्रधानी मौजा में प्रधानी नियुक्ति हेतु धारा -6/5 के तहत अनुमंडल कार्यालय/ संबंधित अंचल कार्यालय में आवेदन समर्पित करें। ताकि बहाली हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं।
Godda News: किरानी मुर्मू बने सिकटिया के प्रधान
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा जिले के गोड्डा प्रखंड अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा कोर्ट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कि सिकटिया मौजा में प्रधानी बहाली की सुनवाई की गई एवं रैयतों के सहमति के आधार पर प्रधान की नियुक्ति संथाल परगना टेनेंसी एक्ट के अंतर्गत किया गया। प्रधान बहाली की अभ्यर्थी किरानी मुर्मू को रैयतों का सर्वाधिक समर्थन/मत प्राप्त हुआ। आम सहमति के आधार पर संथाल परगना काश्तकारी (पूरक) अधिनियम 1949 की धारा-05 के तहत् किरानी मुर्मू को मौजा-सिकटिया को प्रधान चुना गया। जिसे कैम्प कोर्ट में ही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रधान बनाने की औपचारिक घोषणा की गयी। बताया गया कि अनुमंडल में कई सारे जगहों पर जहां पर प्रधान की नियुक्ति के लिए पद रिक्त है वह तुरंत अपने संबंधित अंचलाधिकारी को सूचित कर अथवा अनुमंडल में आकर सूचना प्रदान करें ताकि जल्द से जल्द सभी जगहों पर प्रधानों की नियुक्ति किया जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा बताया गया कि इस तरह के कोर्ट कैंप का आयोजन आगे भी जारी रहेगा। ताकि वैसे जगहों पर जहां पर प्रधानों की नियुक्ति नहीं हो सकी है वहां कोर्ट कैंप के माध्यम से जल्द से जल्द प्रधानों की नियुक्ति कराई जा सके। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि रिक्त प्रधानी मौजा में प्रधानी नियुक्ति हेतु धारा -6/5 के तहत अनुमंडल कार्यालय/ संबंधित अंचल कार्यालय में आवेदन समर्पित करें। ताकि बहाली हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें