ग्राम समाचार,चांदन,बांका। पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होते ही जिला अधिकारी बांका सुहर्ष भगत के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र के आर्म्स लाइसेंसधारियों को आर्म्स सत्यापन हेतु निर्देश दिया गया है। जिसमें आज आंनदपुर ओ पी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के अध्यक्षता में चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य के नेतृत्व में 31आर्म्स लाइसेंसधारियों में से 17 लाइसेंस धारी लोगों का चिन्हित करते हुए सत्यापन कराया गया।बांकि बचे आर्म्स लाइसेंसधारियों को अतिशीघ्र
सत्यापन कराने हेतु नोटिस जारी किया गया। जिससे पंचायत चुनाव के दौरान शांति बनी रहे। इस मौके मुख्य रूप से पुर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम,चांदन मुखिया संघ अध्यक्ष सुरेश यादव, अलाउद्दीन अंसारी, नियामत अंसारी, कयूम अंसारी, कबीर अंसारी, मंसूर अंसारी, मंजूर अंसारी, रफीक अंसारी, इत्यादि मौजूद थे। वहीं प्रखंड के सुइया थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय के अध्यक्षता में सिओ प्रशांत शांडिल्य के उपस्थिति में 16 आर्म्स लाइसेंसधारियों में से मात्र 6 आर्म्स का ही सत्यापन कराया गया।बाकि लाइसेंस धारकों को शीघ्र सत्यापन कराने को कहा गया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें