Bounsi News: गोकुल की तर्ज पर मनाया जायेगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तिथि को लेकर लगभग हर बार कृष्ण और शैव मतावलंवियों के बीच में संशय रहता है। तिथि को लेकर आपस में मतभेद होने के कारण जन्माष्टमी दो दिन मनाई जाती है। लेकिन साल 2021 में इस बार सभी जगह एक ही दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार भगवान कृष्ण के जन्म के समय विशेष ज्योतिषी संयोग बना था, ऐसा संयोग इस बार भी बना रहा है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद  कृष्णपक्ष की आधी रात्रि अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र और चंद्रमा के वृषभ राशि में गोचर रहने का संयोग बना था। कुछ इसी तरह का संयोग इस बार भी जन्माष्टमी तिथि पर हो रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी जन्माष्टमी बड़ी ही धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस को कृष्ण भक्त कृष्ण जन्माष्टमी के रूप मनाते हैं। इस बार 30 अगस्त, सोमवार को पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का त्योहार मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था। 

जन्माष्टमी पर घरों और मंदिरों में विशेष रूप से सजावट की जाती है। सभी प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर और धाम में विशेष तरह के आयोजन होते हैं। कृष्ण भक्त इस दिन उपवास रखकर कान्हा की भक्ति में डूबे रहते हैं। इसी क्रम में सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर में सोमवारको गोकुल की तर्ज पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया जायेगा. जबकि जन्मोत्सव के बाद मंगलवार को दही कादो उत्सव मनाया जायेगा. मालूम हो कि यह परंपरा यहां काफी पुरानी है,जिसमें क्षेत्र भर के श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होकर सिंहासन पर विराजमान 'भगवान को दही से नहलाते हैं. श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाये गये दहीं से पूरे मंदिर परिसर में कीचड़ हो जाता है, जिसे यहां के परंपरा के अनुसार ही कादो कहा जाता मधुसूदन मंदिर में दो दिवसीय जन्माष्टमी की तैयारी पंडा समाज के लोगों द्वारा जोर-शोर से की जा रही है।

जन्माष्टमी के दिन अपनाएं ये उपाय 

जन्माष्टमी के दिन ये उपाय अपनाने से कई लाभ मिलते हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग अगर जन्माष्टमी के दिन कुछ बातों का ध्यान रखेंगे या उन्हें अपनाएंगे तो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार तो होगा ही। साथ ही कर्ज से भी मुक्ति मिलेगी। ज्योतिषियों के अनुसार जन्माष्टमी के दिन घर पर गाय या बछड़े की मूर्ति लानी चाहिए। इससे धीरे-धीरे आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने लग जाएगी. इतना ही नहीं, संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपत्य के लिए भी ये उपाय फायदेमंद है। वहीं, अगर आप नौकरी में बढ़ोतरी चाहते हैं या आमदनी बढ़ाना चाहते हैं, तो जन्माष्टमी के दिन सात कन्याओं को बुलाकर खीर खिलाएं और ऐसा आप आगे के पांच शुक्रवार तक लगातार करें। ऐसा करने से आपकी आमदनी में बढ़ेतरी होनी शुरू हो जाएगी। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें