ग्राम समाचार,चांदन,बांका। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के स्वास्थ्य केंद्र कुसौना की आंगनवाड़ी केंद्र 42 अंतर्गत ग्राम दहगिलवा में आज पिछले महीनों की तरह गुरुवार को छोटे बच्चे, गर्भवती महिला एवं किशोरियों को टीकाकरण कराया गया। इसमें कई धात्री एवं गर्भवती महिलाएं ने भाग लिया और अपने अपने छोटे-छोटे बच्चे को डेढ़ माह से ऊपर 5 वर्ष बच्चे को टीकाकरण कराया। जहां प्रतिरक्षण जांच करने आए
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चांदन के बीएम यूनिसेफ पंकज झा के द्वारा उपस्थित महिलाओं को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। मौके पर टीका कर्मी विद्या लक्ष्मी भारती, आंगनवाड़ी सेविका सरिता कुमारी, कुसुम जोरी आशा रेखा देवी मौजूद थी इस दौरान आशा रेखा देवी के द्वारा गांव के छोटे-छोटे बच्चे एवं गर्भवती महिला धात्री को बुला बुला कर टीका दिलवाई।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें