बौंसी न्यूज: पूर्व राजद विधायक के पुत्र को गोली मारने की घटना को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने की घोर निंदा

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बिहार में बेख़ौफ़ अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।ताजा मामला बौसी बाजार में सरे आम पूर्व विधायक श्री भोला प्रसाद यादव के पुत्र श्री पप्पू यादव को गोली मार दी और अपराधी फरार हो गया। बिहार में विधि व्यवस्था इतनी विभस्त हो गई है कि रोज राजनितिक हत्याये हो रही है।विगत दिनों कटिहार के मेयर का खुले आम गोली मार कर हत्या कर दी गई।लेकिन सरकार के कानों पर जू नहीं रेंग रही है। उलटे पूर्वर्ती सरकार को कोसना उनकी नियति बन 


गई है। वास्तव में जंगल इसे ही कहते हैं। जहाँ अपराधी बेख़ौफ़ हो। इस घटना की जितनी निंदा की जाय वह कम है। श्री पप्पू यादव मृदुभाषी एवं व्यवहारिक व्यक्ति है।ऐसे आदमी को गोली मारना राजनीती से प्रेरित है। इसकी घोर निंदा करते हुए और अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग सरकार से करते हुए उक्त बातें सुरेश प्रसाद यादव, अध्यक्ष बिहार प्रदेश इंडियन कांग्रेस ब्रिगेड, सह अध्यक्ष, जिला कांग्रेस ओबीसी बाँका एवं वरिष्ठ समाजसेवी सह जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव मदन मेहरा ने कहीं। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें