बांका न्यूज: अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर वीर शहीद उनकी प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। 

अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर सोमवार को शहीद द्वार धौरी स्थित वीर शहीद ओम की प्रतिमा पर ग्राम वासियों के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी के द्वारा दिए गए नारे करो या मरो के बाद देशभर में स्वतंत्रता के लिए आंदोलन तेज हो गया। जगह जगह देश प्रेमियों की टोली थाने और सरकारी दफ्तरों पर तिरंगा झंडा लहराने लगे भारत छोड़ो आंदोलन बांका जिले के साथ-साथ बेलहर में भी जोर पकड़ने लगा। इसी 

क्रम में बेलहर थाने पर भी क्रांतिकारियों द्वारा झंडा लहरा दिया गया। जिसमें आध्या सिंह, यमुना सिंह, गुद्दर सिंह पुलिस फायरिंग में शहीद हो गए स्वतंत्रता आंदोलन में धौरी भी स्वतंत्रता सेनानियों का गढ़ था। उनमें जगदंबा प्रसाद सिंह, सरजू प्रसाद सिंह, बालेश्वर सिंह, नेम नारायण सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, बद्री प्रसाद सिंह, जुगल किशोर सिंह, महेश्वरी प्रसाद सिंह, जमादार सिंह सहित दर्जनों स्वतंत्रता सेनानियों ने गांधी जी के आह्वान पर अगस्त क्रांति में भाग लिया और देश को आजादी दिलवाई। उपस्थित सभी ग्रामीण भाइयों ने आजादी की लड़ाई में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों तथा सीमा की सुरक्षा में शहीद हुए लाखों देशभक्तों का 

स्मरण किया तथा उन्हें भी पुष्पांजलि अर्पित की शहीद वीर ओम जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा के दरमियान शहीद हो गए थे। यह गांव के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने सभा को संबोधित किया एवं शहीदों के सम्मान में नारेबाजी की शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेरे वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशां होगा। कार्यक्रम में पूर्व मुखिया सुधीर प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, बबलू, घनश्याम प्रसाद सिंह, बिरला जी, मुकुल कुमार सिंह, कुंदन कुमार सिंह, पप्पू झा, धीरेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, पटेल, सुधांशु कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, परमहंस कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें