Bhagalpur News:बीईओ ने विद्यालय का किया भ्रमण, विद्यालय को कराया सेनेटाइज
ग्राम समाचार, भागलपुर। सन्हौला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजेशवर पाण्डेय ने शनिवार प्रखंड के सभी विद्यालयों का भ्रमण किया और शिक्षा विभाग के मिले निर्देश के आलोक में सभी विद्यालयों को सैनाटाइज कराया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड के सभी विद्यालय सोमवार से खुल जाएंगे। खुलने से पहले सभी विद्यालय को सैनाटाइज करवाया गया। ताकि विद्यालय में कोरोना बीमारी के संक्रमण का खतरा नहीं हो। बीईओ ने मध्य विद्यालय अरार स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय का भी भ्रमण किया तथा वहां की सुसज्जित व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय की अच्छी स्थिति देख मुझे खुशी हुई। इस दौरान अरार मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह एवं सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें